हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हेतु मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई 2022 को किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद से संबंधित मतदाता सूचियों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि सभी विकास खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 15 जून को कर दिया गया है। नागरिक किसी मतदाता सूची का निरीक्षण ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, सम्बन्धित जिला निर्वाचक अधिकारी एवं उपायुक्त के कार्यालय में कर सकता है। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से सम्बन्धित दावे व आपत्तियां 21 जून को सायं 4 बजे तक सम्बन्धित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय या सम्बन्धित जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर दर्ज करवा सकता है। दर्ज किये गए दावे व आपत्तियों का निपटान सम्बन्धित जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा 28 जून तक कर दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति सम्बन्धित जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा दिये गये फैसले से संतुष्ट न हो तो उसकी अपील उपायुक्त, हिसार-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी को 1 जुलाई तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी 6 जुलाई तक सभी अपील का निपटान करेंगे। इस प्रकार मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 जुलाई को किया जाएगा।
Posted On : 17 June, 2022