हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले राशन का वितरण सुचारू ढंग से तथा समय पर करने के निर्देश दिए हैं। राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मास जुलाई 2022 के दौरान 3533.25 क्विंटल गेंहू का आटा, 567.25 क्विंटल चीनी तथा पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 3687.84 क्विंटल गेंहू का भी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले में उपभोक्ताओं को दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं रियायती दर पर मुहैया करवाने के लिए 708 डिपो स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि एएवाई, एसबीपीएल, सीबीपीएल, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेंहू का आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार एएवाई तथा बीपीएल कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेएवाई के तहत एएवाई, एसबीपीएल, सीबीपीएल, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति युनिट नि:शुल्क दिया जाएगा।
Posted On : 17 June, 2022