जम्मू कश्मीर, सुशील कुमार: सतवारी चटठा फार्म में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 130 बी जयंती मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि (के. ए .एस) आफिसर अजय सालान जी, सरपंच अवतार सिंह जी, नायब सरपंच संतोष कुमारी जी और भगत महासभा जम्मू इकाई के परधान मोहिंदर भगत जी, पवन भगत जी, जय भगत जी, सुनेश भगत जी, तरसेम भगत जी, समराहो के आयोजक परषोत्तम भगत जी, शाम भगत जी, सुशील भगत जी द्वारा माननीय मेहमानों का स्वागत किया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए, और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला अजय सालान जी ने समस्त देश वासियों को शुभकामनाएं दी और लोगो को बताया की किस तरह बाबा साहब अम्बेडकर ने भारत को संविधान दिया। हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जी के उनके भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य योगदान के कारण अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। यह 14 अप्रैल 1891 का दिन था जब दलितों के हक की लड़ाई लड़ने वाला और भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। उनका जन्म मध्य प्रदेश के महु में हुआ था।
2015 से अबेडकर जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्हें 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाबासाहेब का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है। इस अवसर पर बच्चो में कॉपी और पेन बंटे गए। भगत महासभा जम्मू इकाई के परधान भगत महासभा जम्मू इकाई के परधान मोहिंदर भगत जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उपराज्यपाल से परमोशन में आरक्षण की बहाली को लेकर मांग की।