स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राज्य सरकार की एक नई पहल, टीबी से प्रभावित बच्चों को उपचार हेतू एनजीओ ले सकेंगे गोद
     उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान ईंट भट्ठा,  रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, झुग्गी-झोपडिय़ों, स्लम क्षेत्रों में संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भी लिए जाएंगे।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित जिला टीबी फोर्म की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, टीबी प्रभारी डॉ अनामिका बिश्नोई, डॉ तरुण, डॉ अनुज जांगड़ा उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई है, जिसके तहत टीबी से प्रभावित बच्चों को एनजीओ उपचार हेतु गोद ले सकेंगे। गोद लेने वाले बच्चों की समुचित देखभाल के साथ-साथ पोषक आहार भी उपलब्ध करवाना होगा।
डॉ अनामिका बिश्नोई ने जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक ला-ईलाज बीमारी नहीं हैं तथा नियमित रूप से दवाई लेने पर इसका शत-प्रतिशत ईलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के मरीजों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पोषक आहार के लिए 500 रुपये प्रति माह भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने मरीजों से अनुरोध किया कि वे अपना बैंक खाता खुलवाएं, ताकि उक्त राशि का भुगतान किया जा सके। टीबी से प्रभावित बच्चों को गोद लेने के लिए शहर की दो संस्थाएं आगे आई हैं, जिनमें वानप्रस्थ तथा रोटरी सेंट्रल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, भूख कम लगना तथा लगातार वजन कम हो रहा हो, तो वे अपने निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्र पर जांच अवश्य करवाएं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों को पोषाहार के किट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर आईएमए से डॉ जेपीएस नलवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनजीओ एवं आईएमए के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Posted On : 17 June, 2022