हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव पतंजलि योगपीठ हरिद्वार , हरियाणा योग आयोग , जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 पर आयोजित योग महोत्सव नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम राखीगढ़ी नारनौंद हिसार हरियाणा की पावन धरा पर प्रातः 5:00 से 7:30 होने जा रहा है । केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे । भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला हिसार के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि पतंजलि योग समिति , भारत स्वाभिमान , महिला पतंजलि योग समिति , पतंजलि किसान सेवा समिति , युवा भारत नारनौंद हिसार आयोजक और इंडियन योगा एसोसिएशन , हिसार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन , आर्ट ऑफ लिविंग ,भारतीय योग संस्थान, क्रीड़ा भारती , ब्रह्मकुमारी , हार्ट फुलनैस , नेहरू युवा केंद्र हिसार , आर्य समाज राखीगढ़ी , नई जिंदगी वेलफेयर सोसाइटी , समस्त ग्रामवासी राखीगढ़ी , नारनौंद हिसार सहयोगी संस्थाएं के तौर पर रहेंगे । हिंदुस्तानी ने बताया कि योग महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है । आज भारत के योग विज्ञान को दुनिया के 200 देशों ने स्वीकार किया है परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने योग को गुफाओं व ग्रंथों से निकालकर घर घर तक पहुंचाया है । आज हजारों रिसर्च पेपर योग से मिलने वाले लाभों पर प्रकाशित हो चुके हैं । आज प्रमाणित हो चुका है कि योग - प्राणायाम को नियमित रूप से करने वाले का जीवन रूपांतरित हो जाता है । शारीरिक एवं मानसिक रोगों का जड़ - मूल से निवारण हो जाता है । उच्च रक्तचाप , मधुमेह , हृदय रोग , गैस , कब्ज , मोटापा , सिर दर्द , जोड़ों का दर्द , कमर दर्द से लेकर लकवा ,तनाव - डिप्रेशन , माइग्रेन व दौरे के इत्यादि से पीड़ित रोगियों में अतीव लाभकारी इस योग - विद्या की नि:शुल्क दीक्षा प्राप्त करने के लिए आप सपरिवार , माता - बहनों एवं मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं । उन्होने बताया कि योग के साथ-साथ भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति व प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ घरेलू उपचार के नुस्खे भी बताए जाएंगे । आइये अपने आपको स्वस्थ बनाने के लिए तथा पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए 21 जून पर योग महोत्सव में अपने मित्रों व परिजनों के साथ अवश्य भाग लीजिए उन्होंने बताया कि आप सफेद वस्त्र धारण करके वह योग मैट या चादर चटाई व पानी की बोतल अवश्य साथ लेकर पहुंचे।
Posted On : 17 June, 2022