हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्निपथ योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा मात्र 4 साल के लिए सेना में नौकरी देना देश व सेना के लिए घातक है और युवाओं को बेरोजगारी की तरफ धकेलने वाला निर्णय है। जिसके कारण पूरे देश के युवाओं में बड़ी भारी नाराजगी है और युवा देश भर में सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं और युवा रोहतक सहित देशभर में आत्महत्या करने जैसे कदम उठा रहे हैं। देश के हरियाणा सहित अनेक को राज्यों में प्रदर्शनकारी युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दबाना अत्यंत निंदनीय है। केंद्र सरकार को युवाओं पर लाठी चार्ज करने के बजाए अपनी जिद छोड़ कर इस योजनाओं को युवा व देश के हित में तुरंत वापिस लेनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश की तीनों सेना में लगभग 2 लाख 55 हज़ार से अधिक पद खाली होने के साथ अन्य विभागों में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं जबकि सरकार ने 2 साल से सेनाओं की भर्ती रोक रखी है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय बेरोजगार युवाओं को हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो जुल्मा सिद्ध हुआ है, जिसके कारण देश का युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत ट्रेनिंग सहित फौज में कुल चार साल की नौकरी होगी। चार साल की नौकरी के बाद 75 प्रतिशत लोगों को घर वापिस जाना पड़ेगा। भर्ती वाले लोगों को ना तो सेना का रैंक मिलेगा ना कोई पेंशन मिलेगी वन रैंक वन पेंशन देने का नारा देने वाली भाजपा सरकार अब नो रैंक नो पेंशन देने की बात कर रही है। जबकि केंद्र सरकार को सोचना चाहिए चार साल के बाद सेना से निकाले जाने वाले युवाओं को कहां से रोजगार मिलेगा। देश की सेवा करने वाले जवानों को प्राइवेट सुरक्षा गार्ड व चौकीदारी की नौकरी के लिए धक्के खाने पड़ेंगे जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने देश के युवाओं से धैर्य रखते हुए शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की है।
Posted On : 17 June, 2022