धोखाधडी से चिटफंड स्कीम के जरिए रुपए हड़पने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 50000 रुपए किए बरामद

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने धोखाधडी से चिटफंड स्कीम के जरिए रुपए हड़पने के मामले में  चाचका, सुरेंद्रा नगर, गुजरात निवासी सचिन गुड़ालिया और गजराज सोसायटी, अहमदाबाद निवासी पिंटू राजपूत को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 420/406/506/120B और परिचालन स्कीम अधिनियम (Price chits and money circulation schemes act) के तहत अंकित अभियोग संख्या 267 दिनाक 17.05.2022 में गिरफ्तार किया गया है।

 घटना विवरण :-   सहायक उप निरीशक सुरेंदर ने बताया कि थाना सिविल लाइन हिसार में पटेल नगर निवासी चन्द्रशेखर ने शिकायत दी कि एक दिन मेरे पास टेलीग्राम के माध्यम से एक काल आई और बात करने वाले ने अपना नाम ऐना बतलाया और कहा कि हमारी एक कम्पनी विनमनी है और इसी नाम से हमारी एप है जो एक एन्ड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन है आपके शहर के अनगिनत लोग हमारी कम्पनी की चिटफंट स्कीम से जुड़े हुए हैं और काफी रुपया लगाया हुआ है आप भी हमारी स्कीम के स्दस्य बनो हम आपको वादा करते हैं कि आप हमारी कम्पनी में एप के माध्यम से मेम्बर बनते हैं तो आपको लिंक भेजा जाएगा। लिंक के माध्यम से आप 1000 रुपए जमा करवाते हो तो तीन माह तक 80 रुपए आपके खाता में आएंगे और अलग मैम्बर बनाते हो तो अलग से इन्सेन्टिव मिलेगा। ऐना ने मुझे भरोसे में ले लिया और मैं इनके प्रलोभन से झांसे में आ गया और मैंने अपनी चार ID अलग अलग मोबाइल नंबर से पंजीकृत की। जिसका पासवर्ड उक्त कम्पनी वीनमनी द्वारा मुझे दिया गया था। मेरे द्वारा उक्त चार ID's में भिन्न-2 बैंक खातों से भिन्न-2 समय में उक्त कम्पनी की एप में भिन्न-2 VPA(Virtual Payment Address)/UPI(Unified Payment Interface) के माध्यम से चारों ID,s में करीब 12-15 लाख रुपये डाले थे। जिसका समय-2 पर मुझे कमीशन मिलता रहा। मेरे खातों से कुछ राशि समय-2 पर मेरे द्वारा निकाली गई मेरे द्वारा एप्लीकेशन चैक करने पर मुझे पता चला कि मेरे पैसे आने बन्द होने व कम्पनी की पुर्ण डीटेल भेजने बारे मैंने ऐना से टेलीग्राम के माध्यम से बात की तो उन्होने मेरी ID व खाता ब्लाक कर दिया उक्त कम्पनी द्वारा किसी भी प्रकार की प्राब्लम आने पर ऐना के असिस्टेंट से टेलीग्राम के ऊपर खाता ब्लाक होने बारे बात कि तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके कई दिन बाद एक फोन टेलीग्राम के माध्यम से काल आया कि आपकी विनमनी एप की पुर्ण राशि दे दी जावेगी आप हमारे खाता में 80 हजार रुपए डलवाओ मैंने कहा कि सारी राशि आपके वीनमनी कम्पनी में डाल दी है मेरे पास कुछ नहीं है तो उस व्यक्ति ने अपना अलग से नम्बर दिया, जिस पर मैंने कई बार बात की तो वो अपने खाता कि ID Guru.ji12@ybl में राशि डलवाने के उपरान्त वीनमनी कि पुर्ण राशि निकलवाने कि बात पर अड़ा रहा। मैंने टेलीग्राम के माध्यम से ऐना से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि हम हमारी वीनमनी एप के माध्यम से लोगों को चिटफंट स्कीम के तहत राशि दुगनी तीगुनी करने व कमीशन का लालच देकर रुपए ऐंठ लेते हैं हमने तेरे व तेरे जैसे कईयो को चिटफंड का लालच देकर राशि हड़प ली है। तुझसे जो बनता हो वो कर लेना दोबारा फोन किया तो जान से हाथ धो बैठेगा। जनाब से निवेदन है कि मेरी चिटफंड स्कीम के अनुसार ऐना व इसकी विनमनी कम्पनी व सदस्यों द्वारा चिटफंड स्कीम का प्रलोभन देकर मेरी अमानतन राशि हड़प ली है।
   शिकायत कर्ता दवारा दी गई परथाना सिविल लाइन हिसार में  IPC की धारा 420, 406, 506, 120B IPC व 3,4,5,6 PRICE CHITS AND MONEY CIRCULATION SCHEMES (BENNING) ACT के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई कि गई।

 गिरफ्तार आरोपी : -
1. सचिन गुड़ालिया वासी चाचका, सुरेंद्रा नगर, गुजरात।
2. पिंटू राजपूत वासी गजराज सोसाइटी, अहमदाबाद, गुजरात।

 पुलिस कार्रवाई :  सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि Win Money Club (एन्ड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन) के मालिक व सदस्यो ने Win Money Club (एन्ड्रायड लिंक चेन एप्लीकेशन) को भारत सरकार से मन्जुर शुदा बताया और ज्यादा ब्याज का लालच देकर लाखो रुपये ऑनलाइन फोन पे के  माध्यम से ट्रांजेक्शन करवा धोखाधड़ी से पैसे ऐठने पर पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। और पुलिस जांच के दौरान फोन पे की ट्रांजेक्शन के आधार पर रिकॉर्ड प्राप्त किया। रिकॉर्ड के आधार पर खाता धारक सचिन गुड़ालिया व पिंटू राजपूत को गजराज सोसाईटी अहमदाबाद ( गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर सचिन ने बताया कि वह पिंटू राजपूत को अपने अकाउंट का चेक देता था और पिंटू राजपूत सचिन के अकाउंट से पैसे निकालकर आगे किसी ओर व्यक्ति को देता था।
 बरामदगी :  पुलिस टीम ने आरोपियों से 50000 रुपए बरामद किए है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी गहन जांच जारी है।



Posted On : 17 June, 2022