स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय बनेगा जीरो वेस्ट कैंपस, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय ने जीरो वेस्ट कैंपस के लिए ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन नई दिल्ली से एक समझौता ज्ञापन किया है।  
यह जानकारी देते हुए ईवीएस प्रभारी डॉ प्रवीन चहल ने बताया कि इस एमओयू के तहत सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, अधिकृत रि-साइकिल समय-समय पर कॉलेज से सूखा कचरा उठाएंगे तथा गीले कचरे से खाद बनाने में भी मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिशा में गत एक वर्ष से ईवीएस व एनएसएस द्वारा कार्य किया जा रहा था। गीले व सूखे कचरे का डालने के लिए अलग-अलग गड्ढे बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्या आशा सहारण, डॉ किरण व साइना की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया। इस कार्य के लिए कॉलेज प्राचार्य, ईवीएस कमेटी व एनएसएस ने फाउंडेशन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन किया है।


Posted On : 17 June, 2022