हरियाणा पंचायती राज के तहत मतदाता सूचियों का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन 20 जून तक दर्ज करवा सकते हैं दावा/आपत्ति

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के नियम-9 अंतर्गत जिले में स्थित सभी ग्राम पंचायतों (बास बादशाहपुर, बास अकबरपुर, बास आजमशाहपुर एवं बास खुर्द बिजान को छोडक़र) की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन गत मंगलवार को कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सीइओ जिला परिषद प्रीतपाल ने बताया कि मतदाता सूचियों का निरीक्षण ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, संबंधित तहसील एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची नाम सम्मिलित किए जाने या हटाने संबंधी अपना दावा/आपत्ति लिखित में 20 जून तक संबंधित अधिकारी के समक्ष निर्धारित स्थान पर प्रस्तुत कर सकता है।


Posted On : 17 June, 2022