अग्निपथ योजना से बेरोजगारों की पीढ़ी तैयार करना चाहती है केंद्र सरकार-एडवोकेट खोवाल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए प्रस्तावित अग्निपथ भर्ती योजना पर सवालिया निशान खड़े करते हुए इसे युवाओं के हितों पर एक बड़ा कुठाराघात करार दिया है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश भर में बेरोजगारों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना चाहती है, जिसका भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय होगा।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। देशभर के युवा पिछले लगभग चार साल से सेना भर्ती की बाट जोह रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने फौज की नियमित भर्ती की बजाए अग्निपथ योजना लाकर उनके सपनों को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को नाममात्र के वेतन पर केवल चार साल रखा जाएगा, जिसके बाद उनके पास रोजगार के कोई अवसर नहीं होंगे। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि नियमित फौज में भी जहां युवाओं को तैयार होने में छह साल लगते हैं, वही इस योजना के तहत चार साल में उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा। इससे देश की रक्षा प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी।
बॉक्स-देशभर में हो रहा है विरोध
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस तरह की योजना लाकर केंद्र सरकार युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है। यही कारण है कि इस योजना का देश भर में विरोध हो रहा है और युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। यहां तक की हताशा के शिकार युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए है और हर रोज इस तरह की सूचनाएं देश भर से आ रही है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इससे पहले कृषि कानूनों के रूप में भी जनविरोधी फैसले लिए गए थे, जिन्हें जनता के भारी दबाव के बाद वापस लेना पड़ा था और अब युवाओं के आक्रोश को देखते हुए केंद्र सरकार को यह फैसला भी बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता में आने से पहले 2 करोड प्रति वर्ष रोजगार देने की बात करती थी। वहीं अब नजदीकी चुनावों को देखते हुए युवाओं को इस तरह बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि युवा वर्ग अब भाजपा की नीति को अच्छी तरह से समझ चुका है और इस तरह की योजनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंनं मांग की कि सरकार युवाों की बातों को अनदेखा ना करें और अपनी हठधर्मिता छोड़कर युवाओं को नियमित रोजगार दे ताकि उनका भविष्य सुखद हो सके?


Posted On : 17 June, 2022