बैंकर्स सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देना करें सुनिश्चित : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सभी बैंकर्स को सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा सीएम विंडो के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करके उनकी वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बैंकर्स को हिदायत देते हुए कहा कि योजना के तहत तीसरे चरण के मेले शुरू हो चुके हैं इसलिए वे प्रथम एवं द्वितीय चरण के लंबित आवेदन पत्रों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो के लंबित मामलों का 15 दिन के अंदर-अंदर समाधान करना सुनिश्चित करें अन्यथा उक्त मामलों को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखा जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक की हिसार मंडल प्रमुख अंजू मित्तल, आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक शालिनी जैन तथा नाबार्ड से डीडीएम रोबिन सिंह ने भी बैठक में बैंकर्स को योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधि अवश्य भाग लेना सुनिश्चित करें।
एलडीएम विजय कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्टैंडप इंडिया, डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट प्लान, एनआरएलएम, मुद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कारगर कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में डिप्टी एलडीएम एसएस बंसल सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Posted On : 16 June, 2022