मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में तृतीय चरण का मेला कल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण में खंड एवं नगर पालिका क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए मेले आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की नोडल अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि कहा कि पहले व दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण में आयोजित होने वाले अंत्योदय मेलों में विभागीय अधिकारी पात्र परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे और स्वरोजगार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 से 18 जून को खंड हिसार प्रथम हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा, 20 व 21 जून को खंड आदमपुर एवं नगरपालिका क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय आदमपुर, 22 से 24 जून को खंड हिसार द्वितीय हेतू आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला, 27 व 28 जून को खंड अग्रोहा हेतू आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा, 29 व 30 जून को खंड बरवाला हेतू राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला, 01 व 02 जुलाई को नगर निगम हिसार क्षेत्र के सभी जोन के लिए मॉडल टाउन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 4 व 5  जुलाई को खंड नारनौंद व नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौंद, 6 व 7 जुलाई को खंड उकलाना व नगरपालिका क्षेत्र के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी तथा 8 जुलाई को खंड हांसी द्वितीय व बास नगरपालिका क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेला आयोजित किया जाएगा।


Posted On : 16 June, 2022