हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कानूनी जागरूकता शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं, पैरालिग्ल वॉलिंटियर एवं सक्षम युवाओं के द्वारा निशुल्क कानूूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, स्वच्छता, पौधारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, लिंगानुपात सहित विभिन्न विषयों के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
Posted On : 16 June, 2022