प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का किसान 31 जुलाई तक कर सकते हैं फसलों का पंजीकरण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संबंधित किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जुलाई 2022 तक करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि योजना के तहत खरीफ फसलों में धान, कपास, मक्का, बाजरा तथा मूंग का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धान फसल के लिए प्रीमियम (किसान का हिस्सा) की राशि 741 रुपये, कपास का प्रीमियम 1798 रुपये, मक्का का प्रीमियम 370.51 रुपये, बाजरा का प्रीमियम 348.70 रुपये तथा मूंग का प्रीमियम 326 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रबी की फसलों के लिए गेहूं का प्रीमियम 425 रुपये, जौं का प्रीमियम 277.88 रुपये, सरसों का प्रीमियम 286.6 रुपये, चना का प्रीमियम 212.50 रुपये  तथा सूरजमुखी का प्रीमियम 277.88 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रबी फसलों का पंजीकरण 31 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।


Posted On : 16 June, 2022