उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नगरपालिका चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतू अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  स्ट्रांग रूम, ईवीएम तथा पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च
    बरवाला नगर पालिका के आम चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी एवं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को स्ट्रांग रूम, ईवीएम तथा पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ-साथ कस्बे में फ्लैग मार्च भी निकाला।
      उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, बरवाला के एसडीएम एवं नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने 19 जून को नगर पालिका के होने वाले चुनावों के दृष्टिगत राजकीय महाविद्यालय बरवाला में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। नगर पालिका चुनाव के लिए तैयार की जा रही ईवीएम का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि बरवाला में 30 हजार 841 मतदाता है, जिनके लिए विभिन्न स्थानों पर 36 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 3 संवेदनशील व 7 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। उन्होंने चुनाव हेतु बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित सभी समुचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं।  
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित प्रबंध किए जाएंगे। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार अनिल परुथी, नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक मेहरा, सहायक स्नेह कुमार, चुनाव कानूनगो रीना, सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।



Posted On : 16 June, 2022