उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एलिवेटेड रोड़ से संबंधित सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  साढ़े आठ किलोमीटर लंबाई के इस मार्ग के निर्माण कार्य पर 681 करोड़ रुपये की धनराशि होगी खर्च
    उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एलिवेटेड रोड़ के निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ने एलिवेटेड रोड़ की डीपीआर एवं मैप के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की। उन्होंने मानचित्र के माध्यम से एलिवेटेड रोड़ का निरीक्षण करते हुए रोड़ से संबंधित सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के  निर्देश दिए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह एवं कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह ने उप-मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि लोगों की सुविधा के लिए सिरसा से हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटेड रोड शुरू हो जाएगा जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनाया जाएगा। एलिवेटेड रोड को सेक्टर-14 के बाद डाउन-टर्न किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर पांच-छह एंट्री-एग्जिट प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साढ़े आठ किलोमीटर लंबाई के इस मार्ग के निर्माण कार्य पर 681 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड़ के निर्माण कार्य की प्रशासनिक अनुमति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 16 June, 2022