हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चुनावी सरगर्मियां जोरो पर है और हांसी से आम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन ने गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी जेजेपी ने प्रत्याशी तो दो दो उतार दिए पर जमीन पर सरकार के पास लोगो के लिए कोई विजन नही है। उन्होंने विधायक के उस भाषण का भी विरोध किया जिसमे उन्होंने कहा की शहर का संपूर्ण विकास चाहिए तो हांसी में बीजेपी की सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइए। जैन ने कहा कि बीते ढाई साल से अब तक हांसी में ट्रिपल इंजन की ही सरकार थी, पहले चेयरमैन भाजपा का था और अब एक साल से प्रशासक सरकार का था पर शहर में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ विकास नहीं हुआ।
जैन ने आगे कहा कि विधायक बड़े बड़े विकास के दावे कर रहे है पर चुनाव के दरमियान भी आधे शहर में लोगो के नल में जल नही आ रहा और जहां आ रहा है। वहां पीने लायक पानी नही आ रहा और यही कारण है कि लोग अभी बार भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाकर पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन बनाने जा रही है।
जैन ने अंत में लोगो से अपील की कि इस बार लोगो को अपनी मूलभूत सुविधाओं को देखकर व भ्रष्टाचार के विरोध में वोट करना है ना कि भाई भतीजावाद में पड़कर, स्वच्छ पानी, साफ सड़को और बिना भेदभाव के शासन के लिए अच्छे को चुने सच्चे को चुने।
Posted On : 15 June, 2022