हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गांव राजली में विश्व रक्तदाता दिवस विश्व रक्त दाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर रक्तदाताओं को ब्लड डोनर ग्रुप हरियाणा की टीम ने रक्त वीर पुरस्कार से सम्मानित किया।
ब्लड डोनर ग्रुप हरियाणा के संचालक सरदानन्द राजली ने बताया की हर जरुरतमंद व्यक्ति को खून उपलब्ध करने के लिये सुरक्षित और स्वेच्छा से रक्त-दान देने वाले को बढ़ावा देने और रक्तदान करने वाले को धन्यवाद कहने के लिये पूरे विश्व के सभी देशों को प्रोत्साहित करने के लिए 58 वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में 2005 में मई महीने में,डबल्यूएचओ के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस की आधिकारिक रुप से स्थापना की गयी।
रक्तदान को महादान कहा जाता है। एक बार रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है। अगर जाना चाहते हो किसी के दिल मे,तो एक ही रास्ता हैं,वो है रक्तदान करके। रक्तदान से रक्तदान करने वाले के स्वास्थ्य पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है।अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए। नियमित रूप से रक्तदान शरीर की कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता है, जिससे शरीर की फिटनेस सुधरती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। साथ ही रक्तदान के जरिये एक अच्छा काम करने की सोच और संतुष्टि भी मिलती है। रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं और आपकी सेहत में सुधार आता है। रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। रक्त की एक यूनिट से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। अगर हर व्यक्ति तीन महीनें में नियमित रूप से रक्तदान करे, तो ख़ून की कमी से किसी को तकलीफ या किसी की जान नहीं जाएगी।जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।रक्त को महादान इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है।
ब्लड डोनर ग्रुप हरियाणा की टीम एमरजेंसी में रक्त उपलब्ध करती है कोरोना काल में 67 यूनिट डोनेट की। एक कोल की दूरी है हमारे रक्तदाता तैयार रहते है।
आज इस मौके पर नसीबदीन, रिंकू, मनीम, अमित कुमार, बीत कुमार, मनदीप, अनूप कुमार, कृष्ण कुमार, मास्टर सुरजीत सिंह, मास्टर सुबे सिंह सुबोध, जय भगवान लाडवाल, मास्टर कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, फखरुद्दीन, मुकेश कुमार, अजय, अनिल, सुमित, अनूप सिंह, अनिल कुमार, संजय, नसीब, निखिल, अनिल कुमार, मनोहर मालिया, सचेत,अमित कुमार, मास्टर कुलदीप, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार, प्रवीण, सचिन, राहुल, अन्टू, शिवकुमार, प्रदीप, अंतराम, विजय कुमार, पीके राजली, सुनील, लखमी राजली, रोहतास आदि साथी शामिल हुए।
Posted On : 15 June, 2022