बस अड्डे के ठेकेदार पर युवक से रुपये छीनने का आरोप

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : युवक ने बस अड्डा पुलिस को दी शिकायत, जानमाल की रक्षा की गुहार!
     हिसार के बस अड्डा स्थित एक ठेकेदार द्वारा एक युवक से पैसे छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बस अड्डा पुलिस चौकी को शिकायत देकर पैसे वापिस दिलवाने व जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक जीवन कुमार ने कहा है कि दो दिन पूर्व बस अड्डे के दुकान नंबर 8—9 के ठेकेदार राजकुमार पुत्र बंसीलाल ने उसे अपने पास बुलाया और अपनी दुकान में ले जाकर उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। उसका कहना है कि ठेकेदार द्वारा उसे अपनी दुकान की तरफ बुलाने, दुकान में बुलाकर बातचीत करने व बाद में उसकी जेब से पैसे निकालने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाई गई है। उसका कहना है कि ठेकेदार का उसके भाई के साथ पैसों का लेन—देन है जिसका उसे पता भी नहीं है लेकिन ठेकेदार ने उसे बुलाकर उससे पैसे छीन लिए और धमकी दी। उसने पुलिस को दी शिकायत में ठेकेदार पर कार्रवाई करने, पैसे वापिस दिलवाने व जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है और कहा है कि उक्त ठेकेदार पर जनवरी माह में एक अन्य युवक से साढ़े 10 लाख रुपये छीनने का भी आरोप है, जिस पर पुलिस में केस भी दर्ज है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत की प्रति राज्य के गृह मंत्री अनिल विज, डीसी हिसार, आईजी हिसार व एसपी हिसार को भी भेजी है।


Posted On : 14 June, 2022