उपायुक्त ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों एवं जोहड़ों का नवीनीकरण करने के लिए दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की निगरानी रखने के लिए जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तालाबों एवं जोहड़ों का नवीनीकरण करने के लिए पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जल शक्ति अभियान को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग/पंचायती राज विभाग द्वारा तालाबों/टैंक का निर्माण, छत जल के संचयन की संरचना, पारंपरिक जल निकायों की बहाली, सोख्ता गड्ढा, रिसाव टैंक तथा पौधारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ-साथ पौधारोपण के उपरांत उनकी देखभाल करनी भी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान के तहत जिले में विभिन्न प्रजातियों के 1 लाख 50 हजार रुपये पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने जल शक्ति अभियान  के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा सहित विकास एवं पंचायत विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 14 June, 2022