आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस : ऐतिहासिक धरोहर राखीगढ़ी में 21 जून को कहा जिला स्तरीय समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : ऐतिहासिक धरोहर राखीगढ़ी स्थित स्टेडियम में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
यह जानकारी गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को प्रदेश भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को लेकर आयोजित की गई वीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस बार योगा दिवस का थीम मानवता के लिए योग रखा गया  है। योगा दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह भिवानी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि योगा दिवस समारोह में राखीगढ़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा ऐतिहासिक स्थल कुरुक्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर मनाए जाने वाले योगा दिवस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया को योगा दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। योगा दिवस को लेकर 20 जून को पायलट रिहर्सल व योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने 21 जून को राखीगढ़ी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 14 June, 2022