हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को उकलाना विधान सभा क्षेत्र के गावं पाबड़ा में संत रविदास, नामदेव तथा कायत चौपाल का लोकार्पण किया।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पेयजल अभाव वाले गांवों एवं ढाणियों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल घरों का विस्तारीकरण तथा पुरानी पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइप लाईन बिछाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत नए ट्रांसफार्मर, बिजली तारों के स्थान पर केबल तथा नए इलैक्ट्रोनिकस मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुसार यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों की मरम्मत एवं नई सडक़ों का भी निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्गों की चौपालों का भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को संत कबीर छात्रावास में 14 जून को संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624वीं जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश खटक, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष छाजूराम, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, महिला जिलाध्यक्ष राधिका गोदारा, मा. बलराज खैरी, कीर्तिरत्न शर्मा, सतीश पूनिया, शमशेर भुरिया, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, प्रदीप काला, सुभाष भेरियाँ, शमशेर, जसबीर, धर्मबीर कुंडू, मंदीप कुंडू, प्रताप कुंडू, नसीब, बृजेश वर्मा, बबली धानक आदि उपस्थित थे।
Posted On : 14 June, 2022