मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट रक्ताश्रय के तहत मथुरा शहर में 12 फरवरी 2022 को विश्व रक्तदाता दिवस पर दिशा इंस्टीट्यूट के सहयोग से माँ कैला चैरिटेबल ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष जे.पी बंसल जी और ब्लड बैंक के संचालक मानवेंद्र रजावत द्वारा की।गयी। इस अवसर रक्तदान शिविर में 55 यूनिट का महादान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य पियूष बंसल ने सभी रक्तदत्ताओ से कहा कि रक्तदान करना जहां समाज के लिए अच्छा संदेश है, युवा पीढ़ी ऐसे नेक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले तो समाज और देश का भला होता कि और मथुरा शहर में हर तीन माह पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सभी लोगो का बहुत सहयोग रहा है साथ ही यह भी देखने को मिला कि ना सिर्फ मथुरा शहर के लोग बल्कि मथुरा से जुड़े अन्य शहरों से भी लोग बड़चड़ कर हिस्सा ले रहे है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एम.के. चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से 3 लोगों को बचाया जा सकता है। वही रक्तदान करने से शरीर में नयें रक्त का निर्माण होता है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। रक्तदान करने के बाद रक्त तीव्र गति से बनता है। रक्तदान किये गये ब्लड की पूर्ति एक सप्ताह के अन्दर हो जाती है। 90 दिन के बाद व्यक्ति दोबारा रक्तदान करने योग्य हो जाता है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए राजन गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और जब भी हमें मौका मिले हमें इस तरह के रक्तदान शिविरों में भाग लेना चाहिए और किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और किसी के जीवन का आधार बन सकते हैं। हमें रक्तदान करने के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर शिखा अग्रवाल, भारत अग्रवाल, तुषार बंसल ,अंकिता शर्मा, निशांत, राहुल, मोहित्, अभिषेक, नंदिनी, सुहानी, कनक, आयुष, अभिनव, वैभव आदि मौजूद रहे।
Posted On : 13 June, 2022