भारतीय किसान यूनियन अंबावता का वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर का हुआ समापन- दिलबाग हुड्डा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय किसान यूनियन अंबावता का 10 जून से 12 जून तक हरिद्वार के अलकनंदा होटल व गंगा मैया घाट पर 3 दिन तक चले किसानों की अलग-अलग क्षेत्र व अलग-अलग राज्यों की समस्याओं व उनके उत्थान के बारे में विचार विमर्श हुआ। सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ने कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया और कहा कि संगठन में ईमानदारी से  मजदूर किसान व पीड़ित और शोषित की भलाई के काम करते हुए संगठन को मजबूत करें। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिलबाग हुड्डा लूदास अपने संबोधन में कहा कि किसान अपनी ताकत को पहचाने और उसको सही तरीके से इस्तेमाल करे, चौधरी ऋषि पाल जी ने कहा जब तक प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की कुर्सी पर गरीब किसान का बेटा नहीं बैठ जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा... किसान शिविर में उपायुक्त द्वारा सीटीएम को भेजकर मांग पत्र लिया गया। यूनियन की तरफ से मांग की गई कि
1.एमएसपी की कमेटी बनाकर गारंटी सुधा कानून बनाया जाए।
2.किसान आयोग का गठन किया जाए ।
3.किसानों व मजदूरों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए ।
4. किसान आंदोलन में दर्द सभी मुकदमे वापस किए जाए।
इस शिविर में राष्ट्रीय महासचिव शमशेर सिंह दहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह बाजवा ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डबास ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजपाल पुनिया, उत्तराखंड अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ,यूपी अध्यक्ष सचिन शर्मा ,जिला अध्यक्ष हवा सिंह झाझरिया, जिला महासचिव रामवीर ढांडा आजाद नगर अध्यक्ष जयपाल सिंधु  अमर सिंह श्योराण सतवीर लोरा सूरजमल भैरवा प्रहलाद  सिंह सतपाल मोर राजपाल भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष किसानों ने भाग लिया।


Posted On : 13 June, 2022