हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आदमपुर के शुभम मर्डर केस में चल रहा धरना रविवार को पांचवे दिन में प्रवेश कर गया। इतने दिनों बाद भी प्रशासन व सरकार द्वारा इस मामले में उदासीन व टरकाऊ रैवया अपनाए रखने पर नारेबाजी कर रोष जाहिर किया गया। धरनारत पीड़ितों ने फैसला लिया की वो मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे बस स्टेण्ड चौक पर सीएम खटटर का पुतला फुकेंगे।
#आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न ने किया सीएम खट्टर को ट्विट
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़ व प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर ने बताया की आदमपुर शुभम मर्डर केस भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न के संज्ञान में लाया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद विनय रत्न ने सीएम खट्टर को ट्विट कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर ने कहा की शुभम मर्डर केस के आंदोलन को प्रशासन जानबूझकर लम्बा खींचवाना चाहता है। प्रशासन की मंशा ठीक नहीं है। पीड़ितों की जो जायज मांगे है उन्हें जिला प्रशासन व सरकार तत्काल पूरा करे।
Posted On : 13 June, 2022