प्रशासन आगजनी से हुए जान-माल का तत्काल सर्वें करवाकर पीड़ितों का करें पुनर्वास

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सेक्टर 16-17 की झूगी-झोपडीयों जो एकाएक हुई अज्ञात कारणों की आगजनी से जलकर राख़ हुई थी उन पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ भीम आर्मी की टीम भी वहाँ पहुंची। भीम आर्मी की टीम ने अपनी तरफ से वहाँ सामर्थ्य अनुसार टेंट का सामान उपलब्ध करवाया और पीड़ितों को टेंट लगाकर दिए। भीम आर्मी की टीम ने इस दौरान घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाक़ात की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर और एडवोकेट बजरंग इन्दल ने पीड़ितों की व्यथा सुनने के बाद कहा की जिला प्रशासन का रवैया खानापूर्ति वाला है। शहर भर की दर्जनों सामाजिक संस्थाए इन आगजनी पीड़ित प्रवासियो की मदद को आगे आई है और इन्हे भोजन, पानी, कपड़े, टेंट आदि उपलब्ध करवा रही है। जिले में सरकार के मेयर, विधायक, मंत्री व सांसद होने के वावजूद भी इन्होने अब तक प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं किया है। सरकार के नुमाइंदो द्वारा गरीब पीड़ितों की यह उपेक्षा निंदनीय है। वहीं नलवा से पूर्व बसपा प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग इन्दल ने कहा की जिला प्रशासन को इस आगजनी में हुए जान-माल के नुकसान का तत्काल सर्वें करवाकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। इस आगजनी में एक बच्चे की जलने से मौत हुई है। इसलिए प्रशासन को इसकी गंभीरता को समझना चाहिए। एडवोकेट इन्दल ने कहा की अपने नागरिकों के लिए विपदा के समय रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करना प्रशासन और सरकार की ड्यूटी है। यदि इस मामले में समय रहते पीड़ितों की सुध नहीं ली गई तो प्रभावित पक्ष से बातचीत कर इनके पुनर्वास, मुआवजे व भोजन आदि को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। एडवोकेट इन्दल ने मांग करते हुए कहा की आगजनी पीड़ितों के पुनर्वास, खाद्य राशन व आवास को लेकर प्रशासन तत्काल उचित कदम उठाए। इस दौरान भीम आर्मी की तरफ से अन्नू, विक्की टाक, प्रदीप राजोरिया, विजय आठवाल, रमेश राणा व शुभम आदि उपस्थित रहे।



Posted On : 13 June, 2022