हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव धान्सू में बैकवर्ड चौपाल का शिलान्यास किया। चौपाल निर्माण के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूपए की धनराशि देने की घोषणा की।
डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों एवं ढाणियों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मिशन के तहत जलघरो का विस्तारीकरण करने के साथ-साथ नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। योजना के तहत नए ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली तारों के स्थान पर केबल लगाने तथा नए इलेक्ट्रॉनिक्स मीटर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न वर्गों की चौपालों का भी निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की वार्षिक आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से शुरू किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इनका शीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा। गांव धांसू में पहुंचने पर डिप्टी स्पीकर का ग्रामीणों ने पगड़ी व शाल भेंट कर जोरदार ढंग से स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, प्रधान गुलाब सिंह वर्मा, उप प्रधान गुलाब सिंह जांगड़ा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल जांगड़ा, मांगेराम, ओमप्रकाश, कुलदीप जांगड़ा मंगाली, अजयकांत जांगड़ा, मास्टर सुरेंद्र सिंह जांगड़ा, रामचंद्र गंगवा, राकेश धुंधला सहित अनेक ग्रामीण एवं पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 13 June, 2022