भूमि आश्रम ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए मदद के हाथ बढाए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   हिसार के 16-17 में झुग्गियों में आग लगने की घटना से बेघर हुए लोगों के सामाजिक सस्थाओं को लेकर गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ गए है। हिसार के दा सेकिंड एनजी भूमि आश्रम के समाज सेवी सैक्टर 16-17 के ऐरिया में टैंट लगाकर 165 बेघर हुए परिवार की मदद की जा रही है। भूमि आश्रम द्वारा बेघर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करवाई है और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। भूमि आश्रम के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता चला तुंरत जो बेघर हो गए थे उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। उनके लिए यहा खाने पीने के व्यापक इतजाम किए है। उन्होने कहा कि गर्मी काफी तेज पडी रही है ऐसे में लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है मिट्टी के के घड़ो में पानी भर दिया जा रहा है साथ ही छबीले लगाकर यहा के लोगों को मीठा  पानी पिलाया जा रहा है। मुकेश ने बताया कि खासकर छोटे बच्चो को दवाईया अन्य प्रकार की सुविधाए दी जा रही है।  मुकेश ने कहा कि उनकी तरफ से यहा लगातार मदद की जाएगी किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी। मुकेश ने बताया कि अनाज मंडी में भूमि आश्रम में बेहसहारा लोगों का यहां सहारा देकर उनकी रोजाना देखाभाल की जा रही है और आश्रम की तरफ से सब कुछ उपल्बध करवाया जा रहा है। एनजीओं को संचालक हर्ष कुमार ने बताया जैसै उन्हें इस घटना का पता चला तो उनकी टीम यहा भेजा गया गया है जो इन लोगों की हर तरह से मदद करने का काम करेगी।


Posted On : 13 June, 2022