हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों पर विश्वास जताते हुए अपनी अंतर आत्मा से हमारे गठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक शर्मा को वोट देकर अच्छा कार्य किया हैं। इसके लिए हम कुलदीप बिश्रोई का पार्टी की और से धन्यवाद करते हैं और यदि वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ हांसी के हुड्डा सेक्टर 6 में वार्ड 16 की भाजपा पार्षद पद की उम्मीदवार रेखा गोयल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन उम्मीदवार मीनू सेठी के समर्थन में वोटों की अपील भी की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हांसी ही नहीं बल्कि सभी नगर परिषद व नगरपालिकाओं में कमल का फूल खिलने जा रहा हैं। हांसी शहर की जनता को एक साफ छवि का स्वच्छ उम्मीदवार मिला है, इसलिए जनता उनको भारी वोटों से विजयी बनाएं ताकि इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंंचे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हार के डर से कांग्रेस ने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनसमर्थन से साबित हो गया हैं कि अबकी बार मीनू सेठी को नगर परिषद चेयमरैन की कुर्सी पर बैठने से कोई नहीं रोक सकता।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी मीनू सेठी के समर्थन में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं करके वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि आज हांसी की जनता विकास व सरकार की जनहितैषी नीतियों के नाम पर मीनू सेठी को वोट देगी। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि मीनू सेठी का परिवार एक समाजसेवी परिवार हैं जो हर समय जरूरतमंद लोगों के बीच में रहता है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए शहर में अपनी सरकार होना जरूरी है, इसलिए मीनू सेठी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस मौके पर मीनू सेठी, रेखा गोयल, प्रदेश सचिव सरोज सिहाग, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, अशोक कनौजिया, प्रेम वर्मा, प्रवीण बंसल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जजपा नेता कर्णसिंह, राजपाल यादव, अनाज मंडी प्रधान रवि गोयल, पूर्व प्रधान वेदप्रकाश, बजरंग बंसल व सभी वार्डों के पार्टी प्रत्याशियों सहित व अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted On : 13 June, 2022