हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : झुग्गियों में गैस रिसाव से लगी आग, दस के करीब सिलेंडरों में ब्लास्ट !
हिसार के साऊथ बाईपास स्थित सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में शनिवार की दोपहर बाद गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से आग बेकाबू हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई। वहीं कई बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हिसार के सेक्टर 16-17 में करीबन 200 झुग्गियों में लोग अपने परिवार सहित रहते हैं। शनिवार की दोपहर बाद गैस रिसाव के कारण इन झुग्गियों में आग लग गई। गर्मी होने और झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास आग पर काबू पाने के संसाधन नहीं होने के कारण आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक पहुंचने में देर नहीं लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन झुग्गियों में आग लगने से वहां पर रखे करीबन 10 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरा शहर दहल उठा और ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
झुग्गियों में आग लगने से करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गई और उनके अंदर रखा उनका सामान भी जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने से मची अफरातफरी में कई बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। लेकिन अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Posted On : 13 June, 2022