हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के गांव पीरावाली, ढंढूर, झिड़ी, बीड़ बबरान तथा तलवंडी राणा में
आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण की दिशा में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न 5 गांव को जमीनी मिल्कियत दिलाने के लिए वरिष्ठ आईएएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल से फोन पर बात की। पंकज अग्रवाल ने सांसद को बताया कि जमीनी मिल्कियत से संबंधित प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इन गांव के लोगों को जमीन की मिल्कियत मिल जाएगी। सांसद ने मिर्चपुर से विस्थापित लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने बीड़ गांव में एक ओपन एयर जिम व ई लाइब्रेरी के लिए दो कंप्यूटर देने की भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने तलवंडी राणा गांव में 2.5 किलोमीटर लंबाई कि नव निर्मित गली का भी उद्घाटन किया। गांव में एक ओपन एयर जिम स्थापित करने ई लाइब्रेरी व दो कंप्यूटर लगाने की भी स्वीकृति दी। उन्होंने विभिन्न गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को इन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, पूर्व चेयरमैन सुखबीर डूडी, घनश्याम शर्मा, अधिवक्ता सुंदर नैन, सोमबीर लांबा, सेन समाज के प्रधान रामदास सेन, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट ओम प्रकाश कोहली, सरपंच मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, अशोक, श्रीनिवास, मौसम सहरावत, सतीश पूनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 13 June, 2022