उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले की जल संसाधन योजना बनाने के दिए निर्देश

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार शीघ्र जिले की जल संसाधन योजना बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में पूर्व मुख्य सचिव व हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बैठक में जिला संसाधन योजना, अटल भूजल योजना, जल शक्ति अभियान, माइक्रो-इरिगेशन, अमृत सरोवर योजना तथा मेरा पानी-मेरी विरासत की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बारिश के पानी का सदुपयोग करने की हिदायत देते हुए कहा कि वे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बिमल कुमार बिश्नोई को जल संसाधन योजना बनाने तथा पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा को जिले के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर परियोजना के तहत जोहड़ों एवं तालाबों का नवीनीकरण करवाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, जिला मत्स्य पालन अधिकारी भीम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 11 June, 2022