संजीव दत्ता को उत्कृष्ट सेवा के लिये महाप्रबंधक पुरस्कार

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उत्तर रेलवे द्वारा आज 67वें रेल सप्ताह समारोह-2022 का नई दिल्‍ली के डॉ० अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन सेक्टर 137 की निवासिनी श्रीमति सपना दत्ता द्वारा किया गया।
इस पुरस्कार के अवसर पर सेक्टर 137 नोएडा के निवासी, श्री संजीव दत्ता, मुख्य कर्मचारी एवम कल्याण निरीक्षक, प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली को भी महाप्रबंधक पुरुस्कार प्रदान किया गया। ये बहुत परिश्रमी और कर्तव्यनिष्ठ एवम मेहनती कर्मचारी है।
इन्होंने कोविड-19 के आपातकाल में केंद्रीय रेलवे अस्पताल में कोविड -19 संक्रमित रोग से जान गवाने वाले कर्मचारियों के सम्बंधित विभाग में सूचना दे कर सब का समापन देय समय पर करवाया तथा उनके आश्रित की अनुकंपा आधार पर नियुक्ति हेतु फार्म भरवाकर समय पर रेलवे में नियुक्ति करवाकर उनकी दयनीय स्थिति को सुधारने में अपना योगदान किया।
उत्तर रेलवे  से सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों के निपटान भुगतान की नयी प्रणाली मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के माध्यम से शीघ्रता से कराये। समय - समय पर कार्मिक विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा दिये जाने वाले कार्यो को ये समय पर पूरा करते है।
इस अवसर पर दिल्ली मंडल को उत्कृष्ट मंडल शील्ड भी प्रदान की गई।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने इस समारोह की अध्यक्षता की और रेलकर्मियों व अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक महोदय श्री अनिल गुलाटी एवम प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती प्रोमिला हिंगोरानी भार्गव, सभी विभागाध्यक्ष एवम सभी मंडलों से आए मंडल रेल प्रबंधकों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते समय श्री आशुतोष गंगल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने 'रेल सप्ताह' के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने उत्कृष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करते हैं। साथ ही टीमवर्क के लिए ग्रुप अवार्ड्स और सराहनीय और अति विशिष्ट योगदान के लिए मंडलों को शील्ड्स प्रदान की जाती हैं। ये मौका होता है अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए सबको प्रोत्साहित करने का व उनका  आभार व्यक्त करने का।


Posted On : 11 June, 2022