मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंडस सोसायटी द्वारा चल रही प्रसादम सेवा के तहत गंगा दशहरा के उपलक्ष्य् में रात्रि में आम रस और बिस्कुट का वितरण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य तुषार बंसल जी ने बताया कि जैसे की हम सभी जानते हैं कि गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है। इस दिन लोग पूजा-अर्चना करने के साथ ही दान-पुण्य करते हैं और बताया की गंगा दशहरा ऐसे वक्त में मनाया जाता है कि जब कि गर्मी अपने चरम पर होती है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को ठंडी चीजों का दान आपको विशेष पुण्य की प्राप्ति करवाता है। इस अवसर पर सुराही, पंखा, वस्त्र, चप्पल, छाता, खरबूजा, कच्चे आम और पके आम आदि चीजों का दान करना सबसे उत्तम माना जाता है। हमने मानव सेवा को आगे रखते हुए संस्था द्वारा चल रही प्रसादम सेवा के माध्यम से गंगा दशहरा की रात्रि में मथुरा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 लीटर आम रस और बिस्कुट प्रसाद का वितरण किया। वहीं मौजूद संस्था के सदस्य पलाश अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि आज की सेवा मथुरा शहर के कई सम्मानित सदस्यो द्वारा की गई है, मैं संस्था की ओर से सदस्यों को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि वह अपना प्यार और सहयोग इसी तरह से निरंतर बनाए रखें, और साथ ही साथ सभी से अपील करता हूं कि ऐसे नेक कार्य में सहयोग करें और प्रसादम सेवा को इसी तरह से मथुरा शहर मे अपने सहयोग के जरिए जारी रखें। दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि मुझे गर्व है कि मैं इस परिवार की सदस्य हूं यह परिवार निरंतर सामाजिक रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, संस्था ने ऐसे कार्य की जिम्मेदारी ली है जो समाज से पिछड़ा हुआ है और उस वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है मैं सभी से आशा करती हूं अपना प्यार और स्नेह इसी तरह से बनाए रखें और हम सभी लोग मिलकर ऐसी विभिन्न सेवाएं आप सभी के सहयोग के साथ देते रहे, आपका सहयोग और साथ ही हमारी ताकत है। कार्यक्रम में अंकिता शर्मा, पियूष बंसल, राजन गुप्ता, निशांत ठाकुर, भारत अग्रवाल, अभिनव, मोहित, नंदिनी, सुहानी आयुष, हिमांशु, सुनैना आदि लोग मौजूद रहे।
Posted On : 11 June, 2022