हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नशा मुक्त अभियान एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान के तहत गांव आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ड्रग मुक्त शिविर के समापन अवसर पर नगराधीश विजया मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
नगराधीश ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नशे की लत में पड़ चुके युवाओं को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूजा वशिष्ठ ने विभाग द्वारा युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का विस्तार से उल्लेख किया। युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। ड्रग की लत में पड़े युवाओं को ड्रग की लत से निकालने के लिये पुलिस टीम द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है।
सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुभाष सैनी, पूर्व सरपंच अतर सिंह ज्याणी, बंसीलाल, एसएमसी संरक्षक कृष्ण कुमार बेनीवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
Posted On : 11 June, 2022