टीबी की रोकथाम हेतु सलीम बस्तियों, ईट भट्ठा, अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करेगा

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान विभाग द्वारा गठित टीमें लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी।
यह जानकारी देते हुए डॉ अक्षय दूहन ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती के मार्गदर्शन में चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभाग की टीमों द्वारा सलीम बस्तियों, ईट भट्ठा , अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा टीबी के नए मरीज की जानकारी देने व रजिस्ट्रेशन करवाने वाले व्यक्ति को 500 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।
टीबी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक अवधि तक खांसी हो तो माइक्रोस्कोपी द्वारा बलगम की जांच अवश्य करवाएं। टीबी की दवा निश्चित अवधि तक नियमित रूप से लें। कीटाणुनाशक थूकदान में ही थूकें तथा खांसते या छिंकतें समय मुंह पर रुमाल अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज पूर्णत: संभव हैं। रोगी को उपचार के दौरान प्रतिमाह 500 रुपये पोषक आहार भत्ता भी प्रदान किया जाता है।
डॉ अक्षय दूहन ने बताया कि टीबी का कोई भी लक्षण होने पर अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।


Posted On : 10 June, 2022