हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मीटिंग मे फैसला करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा अपने ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन शुरू करने जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से ब्लॉक हिसार 20 जून, नारनौंद 25 जून, बरवाला 28 जून, 4 जुलाई ,अग्रोहा 6 जुलाई, उकलाना 7 जुलाई, आदमपुर 8 जुलाई को सम्मेलन संपन्न होंगे । इस दौरान सभी विभागों में जाकर तैयारियां करेंगे और सरकार की नीतियों को उजागर करेंगे ।
मीटिंग को संबोधित करते हुए रोडवेज महासचिव सरबत पूनिया ने कहा कि ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का 11 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 16 से 18 जुलाई को टूरिस्ट कंपलेक्स किया जाएगा। रोड ट्रांसपोर्ट बिल 2019 सरकार ने पास कर दिया है जिसमें तमाम प्रकार के टोल टैक्स ,रोड टैक्स तमाम प्रकार केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई गलत नीतियों जैसे मोटर व्हीकल, टैक्स डीजल पर उत्पाद शुल्क और बिक्री करने सार्वजनिक क्षेत्र के यात्री परिवहन उपकरणों पर संकट में डाल दिया है। दुनिया के स्तर पर सार्वजनिक परिवहन को जनसेवा क्षेत्र में रहता है लेकिन आज की सरकार विस्तार करने की बजाय निजीकरण कर धन्ना सेठों के हवाले कर रही है । सर्व कर्मचारी संघ की टीम सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
मीटिंग में सचिव नरेश गौतम सह सचिव अशोक सैनी, सुरेंद्र मान, मास्टर विनोद प्रभाकर, ओमप्रकाश माल, बिशन सिंह, सुनील कांगड़ा, राजकुमार चौहान, मोहम्मद ईशाक, कृष्ण रूलानिया, रमेश कुमार, रोहताश शर्मा, विकास गौतम, मनोहर मालिया, सुरेश कुमार, अभेराम फौजी, रमेश शर्मा आदि शामिल हुए।
Posted On : 10 June, 2022