हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सांसद निधि कोष से जारी राशि की उपयोगिता रिपोर्ट शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें अधिकारी
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने एमपी लैंड के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने तथा सांसद निधि कोष से जारी राशि की उपयोगिता के उपरांत उसकी रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में एमपी लैंड से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने संपन्न हुए विकास कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने तथा निर्माणाधीन विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसदों द्वारा जिन विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की गई है, संबंधित विभागों के अधिकारी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत विकास कार्यों को अविलंब शुरू करवाना सुनिश्चित करें।
जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमपी लैंड के तहत जनहित से जुड़े सार्वजनिक कार्यों को करवाया जाता है, जिनमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, सिंचाई, सौर ऊर्जा से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज पेशल शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आदमपुर क्रिर्ती सिरोहीवाल, सलाहाकार नारायण सिंह सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 10 June, 2022