अन्नदान श्रेष्ठदान का पहला वर्धापन दिन का आयोजन शनिवार तारीख 11 जून 2022 को

इचलकरंजी कोल्हापुर महाराष्ट्र, राजेश बांगड़ :  इचलकरंजी - कोरोना काल में इचलकरंजी नागरीक मंच, बिजनेस प्वाइंट ग्रुप और जेंटलमैन ग्रुप जैसे सेवाभावी संघटन द्वारा इचलकरंजी शहर के जरूरतमंदों को सुबह और शाम का भोजन उपलब्ध कराना शुरू किया था उसे एक साल पूरा हो गया है।  इसके उपलक्ष्यमें और अन्य जानकारी देने के लिए शनिवार (11.06.2022) को शाम 4 बजे लायंस क्लब के हॉलमें  कार्यक्रमका आयोजन किया गया है। आगे की योजना, दानदाताओं को धन्यवाद देने हेतु कार्यक्रम के अध्यक्षता हेतू जिला पुलिस अधीक्षक शैलेशजी बलकवड़े, मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी मर्दाजी,पर्यावरण दूत गजाननजी महाजन-गुरुजी, प्रो. सचिनजी कानिटकरसर मौजूद रहेंगे।
 इचलकरंजी नागरिक मंच,बिजनेस प्वाइंट ग्रुप और जेंटलमैन ग्रुप जैसे सामाजिक और संगठनों के माध्यम से शहर के 50 जरूरतमंद बुजुर्गों को दिन में दो बार उनके घरपर भोजन उपलब्ध कराया जाता है।  भोजनमें मिठाई भी सप्ताह में एक बार परोसी जाती है।  साथ  ही एक माह के लिये आवश्यक 22 वस्तुओं का राशन हर माह 30 परिवारों तक पहुंचाया जाता है। इस संगठनद्वारा चिकित्सा और त्योहारों आदि के लिए भी सहायता प्रदान की जाती है। जन्मदिन,शादी की सालगिरह,स्मरण दिवस के अवसर पर कई दानदाताओं ने इस पहल में योगदान दिया।  कुछ दानदाताओं ने पूरे शहर में लंच बॉक्स पहुंचाने के लिए ई-बाइक भी दान की।  सभी स्तरों से प्राप्त  सहायता के कारण इन संगठनों ने यह प्रोजेक्ट आगे जारी रखने का निर्णय लिया है। अधिक जानकारी के लिए अभिजीत पटवा, दीपक निंगुडगेकर, हर्षल बोरा, संजय डाके, मनीष मुनोत, शीतल मगदूम, सौ.वैशाली बाबर आदि से संपर्क करने का आवाहन अन्नदान श्रेष्ठदान मंडल द्वारा किया गया है।


Posted on : 10 June, 2022