हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा में अविस्मरणीय होगा योग दिवस का आयोजन- डॉ रान्याल
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज 10 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। इस योग शिविर का उद्घाटन अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीईओ एयर मार्शल डॉ आर के रान्याल ने किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग मानव सभ्यता को हमारे पूर्वजों की वह अनमोल देन है जो हर कालखंड में मानव जीवन का अभिन्न अंग बन कर उसे अमृततुल्य जीवन देती रहेगी। देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग को जो अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है उसके लिए पूरे देश को उनके प्रति कृतज्ञ होते हुए इस अवसर को अविस्मरणीय पल में बदल लेना चाहिए। योग ना केवल आपकी काया को स्वस्थ रखता है बल्कि आपके संपूर्ण जीवन को व्यवस्थित करते हुए आपके अंदर सकारात्मकता का प्रवाह भी करता है। हमारे ऋषि-मुनियों ने अनेकों वर्षों तक रिसर्च कर इस अनमोल देन को हमें सौंपा अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाएं और संपूर्ण विश्व को आरोग्य सुख देने के लिए प्रेरित करें।
कॉलेज निदेशक (प्रशासन) डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा की योग जीवन को निरोगी बनाता है। मेडिकल कॉलेज देश में सबसे सुविधाओं में अग्रणी है और ऐसे में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन कर समाज में चेतना और जागरूकता फैलाकर अपना नैतिक दायित्व नैतिक दायित्व निभा रहा है।
इस दौरान प्रिंसिपल फिजियोथैरेपी डॉ पवन कुमार अग्रवाल, योग एक्सपर्ट निर्मला व कॉलेज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted On : 10 June, 2022