हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा मेडिकल समाज हित में सदैव अग्रणी- जनरल डीपी वत्स
प्यासे को पानी और भूखे को भोजन देना हमारे धर्म में सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है और नैतिकता व मानवीय दृष्टि से भी यह सर्वश्रेष्ठ कार्य है। यह कहना था राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स का।
राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स आज यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में निर्जला एकादशी के अवसर पर लगाई गई छबील का उद्घाटन करने पहुंचे थे। छबील का आयोजन महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा द्वारा मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए किया गया था। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के सीईओ एयर मार्शल डॉ आरके रान्याल, कॉलेज निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक (प्रशासन) डॉ आशुतोष शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। छबील का उद्घाटन करते हुए सांसद डीपी वत्स ने खुद उपस्थित लोगों को मीठा पानी वितरित किया और उपस्थित लोगों से हाल-चाल जाना।
इस दौरान राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने कहा कि पानी की छबील लगाना समाज हित में और परोपकार हेतु एक महत्वपूर्ण कार्य है और कॉलेज प्रशासन की तरफ से मरीजों के साथ आए परिजनों को ध्यान में रखते हुए इस छबील का आयोजन करना प्रशंसनीय है। निर्जला एकादशी का महत्व हमारे समाज में काफी बड़ा माना जाता है और इस अवसर पर धर्मार्थ में लगे हुए अस्पताल प्रशासन ने मानवता की मिसाल पेश की है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहले भी इस प्रकार के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा करता रहा है और ना केवल मरीजों को बल्कि उनके परिजनों को भी अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए कॉलेज प्रशासन बधाई का पात्र है।
वहीं कॉलेज के सीईओ एयर मार्शल डॉ आर के रान्याल ने राज्यसभा सांसद के इस आयोजन में पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान दिनेश वत्स, रोशन लाल अत्री, बंसीलाल, विक्रम सैनी व कॉलेज स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Posted On : 10 June, 2022