10 दिवसीय ऐनसीसी प्रशिक्षण शिविर में हथियारों की ट्रेनिंग दी गई : धर्मेंद्र सिंह मलिक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी हिसार द्वारा 3 जून 2022 से 12 जून 2022 तक 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार में आयोजन किया जा रहा है । आज प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन की शुरुआत कैंडीटों ने व्यायाम से की। इसके पश्चात एच ए यू हिसार में जाकर सभी 338  कैडेटों ने हथियार चलाने का अभ्यास किया । हथियारों का रखरखाव करना एवं फायरिंग रेंज के नियमों के बारे में बताया। इसके पश्चात हथियारों खोलने और बंद करने के बारे में सूबेदार महिपाल ने जानकारी दी। ड्रिल के बारे में हवलदार सुरेंद्र ने , दुर्गम इलाकों में नक्शे के सहारे सही रास्ता चुनना और गंतव्य तक पहुंचने के तरीके के बारे में नायब सूबेदार हाराल ए के ने बताया, प्राथमिक उपचार के बारे में हवलदार प्रार्थी गण एवं नेतृत्व के बारे में कैप्टन रजनी रानी ने जानकारी दी । इस प्रशिक्षण शिविर को कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक , दिव्या शर्मा , कैप्टन रजनी रानी , कैप्टन सुनीता रहेजा, सूबेदार मेजर राकेश कुमार , सूबेदार विक्रम  सिंह , सूबेदार हाराल , सूबेदार महिपाल, नायब सूबेदार जे सी आई निशा एवं सभी कर्मचारियों की देखरेख में किया गया । आज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


Posted On : 10 June, 2022