श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के सिध्दांतों की अनुपालना कर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं : संजीव गंगवा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  गांव तलवंडी बादशाहपुर में श्री गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर के उद्घाटन अवसर पर हरिकथा ज़म्भवाणी का आयोजन किया गया। हरिकथा ज़म्भवाणी 15 जून तक चलेगी। श्री गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर के उद्घाटन अवसर पर युवा भाजपा नेता संजीव गंगवा ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की ओर से गांव तलवंडी बादशाहपुर बिश्नोई सभा को 11 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भगवान जंभेश्वर की शिक्षाएं और सिद्धांत वर्तमान समय में और भी प्रासंगिक हो गए है, क्योंकि आज पर्यावरण को संरक्षित करना सबसे गंभीर विषय है। गुरु जम्भेश्वर जी के सिद्धांतों की अनुपालना कर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ियों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। इस अवसर पर महंत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया, जिसमें 108 महिलाएं शामिल हुई। 14 जून को मंदिर में जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 15 जून को मूर्ति स्थापना की जाएगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


Posted On : 10 June, 2022