बच्चों की हाइट-वेट, स्वास्थ्य जांच एवं पौष्टिक आहार के सार्थक परिणाम आ रहें हैं सामने

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नियमित रूप से हाइट-वेट लेने के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल एक लाख 32 हजार 521 बच्चे विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत हैं। गत मास के दौरान एक लाख 25 हजार 988 बच्चों का हाईट एवं वेट लिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान एक लाख 21 हजार 704 बच्चे सामान्य पाए गए। पोषण अभियान के तहत बच्चों की हाइट-वेट, स्वास्थ्य जांच एवं पौष्टिक आहार के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत मास जांच के दौरान की गई जांच में 78 बच्चे अति कुपोषित पाए गए, जिनमें 46 बालिकाएं तथा 32 बालक शामिल हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार चलाए गए पोषण अभियान के तहत बरवाला एवं उकलाना क्षेत्र के ईंट-भ_ïों पर कार्यरत गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं तथा बच्चों को पौष्टिक आहार किट भी वितरित किए गए । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत 3 वर्षों से चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। अगस्त मास में किए गए सर्वे के दौरान 505 बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में पाए गए थे, जो अब संख्या घटकर 78 रह गई है।


Posted On : 09 June, 2022