संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार ने मुआवजा लेने के लिए कमिश्नरी लेबल मीटिंग की

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आज मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा कमीशनरी लेवल की मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रुप से मास्टर बलबीर सिंह सिंधु,रणवीर मलिक,मनदीप नथवान,शमशेरसिंह नम्बरदार,दिलबाग सिंह हुड्डा और डाक्टर करतार सिवाच ने की।

संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के सदस्य सरदानन्द राजली ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया की संयुक्त किसान मोर्चा कमीशनरी लेवल की मीटिंग में आज मुआवजे की मांग को लेकर मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसला लिए हिसार जिला का खरीफ 2020 का 195 करोड़ रुपए मुआवजा बाकी है।
 बालसमन्द तहसील कमेटी 11 तारीख को सभी विधायकों और सांसद को ज्ञापन सौंपेंगे और 16 तारीख को सामूहिक गिफ्तारी देंगें धरना स्थल पर और 23 तारीख को लघुसचिवालय हिसार का ट्रैक्टर ट्रालियां के साथ घेराव करेंगें। संयुक्त किसान मोर्चा पूर्ण रूप से समर्थन करेगा।

आज मीटिंग की संयुक्त रुप से अध्यक्षता कर रहे मास्टर बलबीर सिंह सिंधु,रणवीर मलिक,मनदीप नथवान,शमशेरसिंह नम्बरदार,दिलबाग सिंह हुड्डा और डाक्टर करतार सिवाच ने संयुक्त ब्यान मे कहा कि आने वाली 20 जून को संयुक्त किसान मोर्चा हिसार लघुसचिवालय का फसल मुआवजा,नहरो में 2 सप्ताह पानी,किसान आंदोलन में लगे केसों को खारिज करवाने और किसानों पर 24 तारीख को झूठे मुकदमों खारिज करवाने आदि मांगों को लेकर घेराव करेगें
हिसार कमीशनरी के चारों जिलों के फसल खराबें के मुआवजे की मांगों को लेकर 15 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा हिसार कमीशनरी के चारों जिलें हिसार, सिरसा,फतेहाबाद और जींद के किसान,हिसार कमीशनर का घेराव करके पक्का मोर्चा लगाएंगे। ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर फिर से हिसार की सड़कों पर होंगें किसान मुआवजा लेकर ही उठेंगे।
आज कमीशनरी लेवल की एक मीटिंग का एक प्रतिनिधि मंडल हिसार डीएसपी से मिलने गए तो सीआईडी के साथियों से बातचीत करके गए थे मिलने का समय देकर खुद बुलाया। लेकिन हमारे प्रतिनिधि मंडल के साथियों को गेट पर रोक लिया। एस आई एस ईंचाज अमरजीत बैनीवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी से पेस आया और किसान नेताओं को टूच्चें आदमी कहा और इनको लठ मारों और यहा से भगाओं जैसी भाषा का इस्तेमाल किया।किसानों ने ऐसी अधिकारी की कड़े शब्दों में निंदा की और किसान नेताओं ने लघुसचिवालय,हिसार के मैन गेट पर धरना शुरू कर दिया।

 आज इस मीटिंग में जरनैल सिंह रतिया,जिया लाल बीकेयू,मास्टर बलबीर सिंह सिंधु,हर्षदीप गिल,कुलदीप खरड़,रामबीर ढाडा,कुलदीप पुनिया,सतबीर धायल,बलराज मलिक,राजीव मलिक,हवासिंह हिंदवान,रामबीर न्योली,रमेश मिरकां,राजकुमार ठोलेदार,विरेंद्र बागोरिया,बिंद्र हुडा खोका,सुरेंद्र आर्य,सतबीर घडवाल,विजेंद्र भांभु,अनु सूरा,रीमन नैन,डिंपल दनौदा जींद,दलबीर सिंह नैन,फुलकुमार पेटवाड़,जयपाल सिंधु,कृष्ण पाली,समुद्र सिवाच,चरणसिंह,प्रदीप मलिक,बूरा सिवानी,सतीश बैनीवाल,सतबीर रोहिल,सतबीर झांझड़ियां,संदीप धिरणवास,सतबीर लौरा,अजय नम्बरदार,नरेंद्र मलिक,महेंद्र ढुड्डी, प्रेम खोखर,मुकेश लोहान,नरेश दलाल,अनिल बेंदा,शिल्लू लोहान,सुक्का सिंहं आदि शामिल हुए।


Posted On : 09 June, 2022