आइकोनीक सप्ताह के अंतर्गत क्रेडिट कैम्प का आयोजन कर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आइकोनिक वीक के अंतर्गत क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेहा सिंह जी (ADC),IAS, अंजू मित्तल जी पीएनबी, मण्डल प्रमुख, श्री विजय कुमार(ldm), श्री प्रदीप कुमार गम्भीर जी (Pnbrseti),SDR, बिमल कथूरिया जी विजिलेंस अधिकारी,  विनोद सिंघल जी,SHGB उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में सभी अतिथिगणों ने  Pnbrseti, gangwa के अचार व पापड़ मेकिंग व डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं अन्य लोन योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए । सभी अतिथिगणों ने सभी को शुभकामनाएं भी दी । ldm श्री विजय कुमार जी ने बताया कि Pnbrseti में अभी इसी महीने में 6 दिन का शॉपकीपर, उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मेहंदी कीप और मेहंदी लगाना, अचार पापड़ ओर डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग का कार्यक्रम शुरू होगा । इस कार्यक्रम में पंकज चुटानी जी चीफ मैनेजर, नेहा सैनी DCO, ऋतु जी व अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


Posted On : 09 June, 2022