संतों एवं महापुरुषों के जन्मोत्सव इसलिए मनाते हैं लोग उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें : जगदीश चोपड़ा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राज्य सरकार द्वारा संतों एवं महापुरूषों के जन्मोत्सव इसलिए मनाए जा रहे हैं ताकि लोग उनके आदर्शों से प्ररेणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
यह विचार पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने वीरवार को लघु सचिवालय परसिर स्थित जिला सभागार में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती के आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। संत शिरोमणि कबीर दास के जन्मोत्सव पर 12 जून को रोहतक में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संत कबीरदास के दोहे एवं रचनाएं वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। संतों एवं महापुरूषों ने सदैव मानवता की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी अच्छे विचारों को अपने जीवन में धारण कर सके। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को जन्मोत्सव समारोह में पहुंचने के लिए प्रेरित करें। समारोह में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर आरटीए डॉ सुनिल कुमार, एसडीएम अश्वीर नैन, महाबीर प्रसाद, सीमा गैबीपुर, प्रवीण पोपली, राजेंद्र सपरा, रमेश मिर्जापुर, सतीश सुरलिया, कृष्ण बगला, जोगीराम खूंडिया, कर्ण सिंह रानोलिया, कृष्ण बिश्रोई, प्रो.छत्रपाल, मंदीप मलिक, चंद्रप्रकाश बोस्ती, बलजीत फोगाट सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 09 June, 2022