हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सतगुरू कबीर साहेब का प्रकटोत्सव 13 जून को साहेब अगम धाम ज्ञानपुरा में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा होंगी तथा घीसा संत महामंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी राघवानंद जी महाराज सतगुरु प्रकटोत्सव दिवस का शुभारंभ करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, उकलाना कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी बाला देवी खेदड़ व ग्रीन ट्री अस्पताल के संचालक डॉ मंदीप पूनिया शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में धाम की संचालिका संत अलेखा दास जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जून शनिवार को सुबह दस बजे पाठ प्रकाश के साथ होगा, जिसका 12 जून को सुबह दस बजे पूर्ण भोग लगाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत सोमवार 13 जून को सुबह सात बजे साहेब प्रकट दिवस मनाया जाएगा और झांकी निकाली जाएगी, जिसे महंत स्वामी राघवानंद जी महाराज रवाना करेंगे। सुबह से ही भंडारा भी लगाया जाएगा एवं तत्पश्चात ग्यारह बजे मुख्य समारोह में कुमारी सैलजा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में सतगुरु कबीर साहेब के अनुयाई व अन्य गणमान्य शिरकत करते हुए अपने आराध्य सतगुरु कबीर साहेब का प्रकट दिवस मनाएंगे।
Posted On : 09 June, 2022