पूर्व छात्र मिलन समारोह में कॉलेज की पुरानी यादों को सुना कर लोगों को गुदगुदाया : सांसद डॉ डीपी वत्स

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पढ़ाई छोड़ने के बाद कॉलेज में चाह कर भी आना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सभी की भागदौड़ बड़ी जिंदगी है, मगर दयानंद महाविद्यालय हिसार में हुए पूर्व छात्र मिलन समारोह में पुरानी पीढ़ी की छात्रों को आपस में मिलने का मौका दिया हर किसी ने एक दूसरे को गले लगाकर आपस में पुरानी यादों को ताजा किया
         दयानंद महाविद्यालय के पूर्व छात्र मिलन समारोह का पंजीकरण के बाद  पहली बार मिलन समारोह हुआ ।  इसमें सन 1951 से 56 के बैच के पूर्व छात्र कैलाश चंद शर्मा भी आए हुए थे । करीब 15 सालों बाद ऐसा रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला समारोह में पूर्व छात्र के तौर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉक्टर डीपी वत्स , मेयर गौतम सरदाना, प्रधानाचार्य प्रोफेसर विक्रमजीत सिंह , पूर्व छात्र राजेंद्र अग्रवाल व अन्य आए हुए थे । इस दौरान पूर्व छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर भी मौजूद रहे । पूर्व छात्रों ने कॉलेज की कक्षाओं की बेंच पर बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया । इस दौरान सांसद डीपी वत्स ने सभी को कॉलेज की पुरानी यादों को सुना कर लोगों को गुदगुदाया समारोह में  आईएएस, आईपीएस, चिकित्सक, अध्यापक, सेना के जवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आए हुए थे ।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । इस दौरान 1951 बैच के छात्र कैलाश चंद शर्मा से 1977 बैच के छात्र राजेंद्र अग्रवाल ने मिल कर पुरानी यादों को ताजा करके आशीर्वाद रूपी अनुभव प्राप्त किये ।


Posted On : 09 June, 2022