हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जिससे किसान लाभांवित होंगे।
केन्द्रीय मंत्रीमंडल के फैसले का हवाला देते हुए कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्र ने वर्ष 2022—23 के लिए विभिन्न खरीफ फसलों के जो समर्थन मूल्य बढ़ाएं है, उससे किसानों का आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में 14 खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई है तथा बाजरे का भाव बढ़ाकर 2350 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी तरह धान की सामान्य ग्रेड किस्म के लिए एमएसपी को पिछले वर्ष के 1940 रुपये से बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। धान की 'ए' ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1960 रुपये से बढ़ाकर 2060 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि 14 फसलों के एमएसपी 92 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 523 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाना साबित करता है कि केन्द्र सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने के बाद ज्वार का भाव 2758 से बढ़ाकर 2990 रूपये प्रति क्विंटल, रागी का भाव 3377 से बढ़ाकर 3578 रुपये, मक्का का भाव 1870 से बढ़ाकर 1962 रूपये, अरहर 6300 से 6600 रूपये, मूंग 7275 से 7755 रूपये प्रति क्विंटल, कपास मिडियम स्टेपल पर 354 रुपये व कपास लांग स्टेपल पर 355 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह सूरजमुखी सीड का भाव 6015 रूपये से बढ़ाकर 6400 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। तिल पर सबसे ज्यादा 523 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, नाइजर सीड (रामतिल)पर 357 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है जबकि सोयाबीन येलो का भाव 3950 से बढ़ाकर 4300 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की तरह हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसान हितों के प्रति पूरी तरह से सजग है और समय—समय पर किसानों सहित आम जनता के हित में फैसले लेती रहती है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी राज में फसलों के भाव इसी तरह बढ़ेंगे और मंडी भी इसी तरह चलेगी।
Posted On : 09 June, 2022